From Director’s Desk..........
प्रिय छात्र-छात्राओं,
इस महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु आप सभी छात्र-छात्राओं का हार्दिक अभिनन्दन है, सौम्य स्वागत है और सस्नेह आशीर्वाद है मेरी और महाविद्यालय की तरफ से आप सबको स्वस्थ सफल एवं यशस्वी जीवन के लिए असीम शुभकामनाएँ प्रेषित है.
युवा पीढ़ी तरुणाई की स्फूर्ति एवं उमंग में अपने सुखद और भविष्य के निर्माण के लिए कई महत्त्वकाक्षाएँ रखती है, प्रगति के लिए उड़ान भरी कई तमन्नाएं रखती है। इन्फै समयबद्ध ढंग से अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर करती रहती है। उच्च शिक्षा की ललक और इसके प्रति समर्पित
निष्ठा ही जिन्दगी में कामयाबी के द्वार खोलती है अतः महाविद्यालय की उच्च शिक्षा आपके जीवन में वरदान और शुभधड़ी का निर्माण करती है। मैं चाहता हूँ कि आप सभी कामयाब और होनहार बनकर देश, विदेश एवं समाज में अपना नाम रोशन करें, यहीं दुआएँ है। इस हेतु हम सब दृढ संकल्पित है, प्रतिबद्ध है।
आप सौभाग्यशाली है कि इस महाविद्यालय में आप प्रवेश ले रहे हैं। विधि विषयों की पुस्तकों, ग्रंथों, पत्र-पत्रिकाओं आदि से संसाधन सम्पन्न एवं सुव्यवस्थित एक नियमित रूप में संचालित लाइब्रेरी है। महाविद्यालय छात्र/छात्राओं के हितों एवं सुविधाओं के लिए महाविद्यालय में विविध प्रशासनिक कार्यशाखाएँ कार्यरत है जो सभी कम्प्यूटरीकृत और इन्टरनेट सुविधाओं से सुसज्जित और संचालित है। महाविद्यालय के सभी अधिकारी, व्याख्यातागण एवं कर्मचारीगण फर्त्तव्यनिष्ठ, सुसहयोगी, सौम्य एवं सुसंस्कृत है। महाविद्यालय का माहौल शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों के लिए अनुकूल सौहादपूर्ण, गरिमापूर्ण और सम्मानजनक है। महाविद्यालय में प्रतिष्ठित एवं सुरक्षित माहौल के कारण ही यहाँ छात्र/छात्राओं ने निर्मिक होकर उपलब्धियों के कई कीर्तिमान स्थापित किये और अपना सुखद भविष्य बनाया। आशा है आप सब भी इस बेहतरीन माहौल में अपने भविष्य का स्वर्णिम निर्माण कर सकेंगे।
राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की नीतियों के अनुरूप अनुपालन करना हमारा कर्तव्य है। न्यायिक शिक्षा के पवित्र मिशन के अनुरूप हम संकल्पि और कर्तव्यनिष्ठ है तथा एक स्पष्ट ‘वीजन’ है। इसी मिशन और विजन के परिपेक्ष्य में हम अपने छात्र छात्राओं को देश विदेश एवं समाज में नाम रोशन करने के लिए होनहार बनाते रहे हैं, बनाना चाहते हैं और बनाते रहेगें, यही हमारा लक्ष्य है, यही हमारा स्पष्ट दृष्टिकोण है।
आज यह महाविद्यालय अपनी तरुणाई बिखेरता हुआ अपनी स्थापना से अट्ठारवें साल में प्रवेश करने जा रहा है और इस नये सत्र में प्रवेश हेतु यह महाविद्यालय भी एक प्रवेशार्थी की तरह ही सपनों से सुसंस्कारित और उर्जस्वी है और आप सबका भविष्य संवारने के लिए आपकी तरह यशस्वी बनना चाहता है। अपने शैशव काल से आज तरुणाई अवस्था तक इस विधि महाविद्यालय में अपने छात्र/छात्राओं का भविष्य संवारा है और महाविद्यालय ने अपना सर्वश्रेष्ठ माहौल और प्रबन्धन दिया है, महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं में भी सदैव मान रखकर इसका नाम रोशन किया है। आशा है आप सभी अपनी प्रतिभा अपने सुसंस्कार अपने उत्तम आचरण, अनुशासित, श्रेष्ठ व्यवहार एवं कडे निरन्तर परिश्रम से ‘उर्जस्वी एवं यशस्वी बनकर प्रशंसनीय उपलब्धियां हासिल करेंगे आप बौधिक उन्नति, शारीरिक दक्षता, मानसिक मजबूती, अडिग आत्मविश्वास और प्रगतिशील नवीन चिंतन प्रवृत्तियों का उन्नयन ही हमारा ध्येय है। आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आप सबकी शक्ति प्रगति, और उन्नति में ही महाविद्यालय की उपलब्धियाँ निहित है।